Amarnath Yarta 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 (Amarnath Yatra 2025) का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो चुका है. एलजी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया. यात्रा को लेकर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन, (Jammu Kashmir Administration) सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) मिलकर सुरक्षा का मजबूत घेरा तैयार कर चुके हैं। यात्रा मार्गों पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे (High Tech CCTV) लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं बालटाल और पहलगाम रूट पर बंकर, नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।
#AmarnathYatra2025 #Shorts #AmarnathYatraSecurity #BabaBarfani #CRPF #MountainRescueTeam #BaltalRoute #AmarnathYatra2025Security #DroneSurveillanceAmarnathYatra #GPSTrackingPilgrims #HighAlertAmarnathYatra #BaltalRouteSecurity #PahalgamRouteSecurity #JammuKashmirPolice #AmarnathTerrorThreatAlert #BunkersOnYatraRoute #PilgrimSafetyAmarnath2025
~HT.318~ED.106~PR.89~